Khanzaadi की Illness का मजाक उड़ाने पर Mannara Isha Troll, Ankylosing Spondylitis क्या है | Boldsky

2023-11-29 7

Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 के घर में हर रोज एक नई जंग शुरू हो जाती है. हर दिन किसी न किसी के बीच बहस हो ही जाती है. ऐसे में कंटेस्टेंट्स जाने-अनजाने में एक-दूसरे के इमोशन्स को भी ठेस पहुंचाते हैं. हाल ही में रैपर खानजादी ने रिवील किया कि वे एंकिलॉज़िंग स्पॉन्डिलाइटिस नाम की बीमारी से जूझ रही हैं. उनके इस खुलासे पर घरवालों ने उनका मजाक उड़ा दिया और दावा किया कि वे झूठ बोल रही हैं. खानजादी की हेल्थ इशूज का मजाक बना तो सोशल मीडिया पर फैंस खानजादी के सपोर्ट में उतर आए हैं. एक यूजर ने एक्स पर लिखा- 'खानजादी मजबूत रहो. हम जानते हैं कि तुम बहादुर लड़की हो, उम्मीद मत खोना. यह गुजर जाएगा हम इसी वीक की उम्मीद कर रहे हैं कि कलर्स टीवी उनके डॉक्टर की क्लियर क्लिप दिखाए जिसमें उन्होंने कहा था कि खानजादी को बहुत कष्ट सहना पड़ा, इसलिए सच्चाई सामने आएगी और फिर वह खेल में वापस आएगी.'

Bigg Boss 17: Every day a new battle starts in the house of Bigg Boss 17. Every day there is an argument between someone or the other. In such situations, contestants knowingly or unknowingly hurt each other's emotions. Recently, rapper Khanzadi revealed that she is suffering from a disease called Ankylosing Spondylitis. Her family members made fun of her for this revelation and claimed that she was lying. When Khanzadi's health issues were made fun of, fans on social media came out in support of Khanzadi. One user wrote on X- 'Khanjadi stay strong. We know you are a brave girl, don't lose hope. This will pass, we are hoping that this week, Colors TV will show the clear clip of her doctor in which he said that Khanzadi had to suffer a lot, so the truth will come out and then she will come back to the game.

#KhanzaadiIllnessMannaraIshaTroll
~PR.111~ED.120~